बारिश ने खोली मडियाहूं नगर पंचायत की पोल, दलित बस्तियों के घरों में घुसा नाली का पानी

तामीर हसन शीबू 

0 330

 

जौनपुर माडियाहूं वाहवाही लूटने वाली मडियाहु नगर पंचायत की पोल रविवार को हुई की बारिश में खुल गई है। नालियों की सफाई न होने से सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। बारिश में दलित बस्ती के घरों में नाली का गंदा पानी जा घुसा है जिसके चलते दलित बस्ती में रहने वाले लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

दलित बस्तियों के लोगो का नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता और नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति रोष पनपता दिखाई दे रहा है। दलित बस्तियों के लोगो के द्वारा कई बार सफाई नायक को नालियों की सफाई के लिए अवगत कराया गया मगर सफाई नायक ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और कुंभकरण की नींद सोता रहा। दलित बस्तियों के घर में नाली के पानी से लबालब हो गई है।

वार्ड के लोगों जलभराव की समस्या से जूझते दिखे। गलियों में गंदा पानी जमा होने के कारण घरों से निकलना दूभर हो गया है।
दलित बस्तियों के लोगो का कहना है कि वार्ड की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है। सफाई नायक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.