जौनपुर। जनपद से सटे आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम पसिका निवासी फूलचंद यादव का 32 वर्षीय पुत्र विजय कुमार यादव बुधवार तड़के अपने पंपिंग सेट पर गया था। पंपिंग सेट का तार जोड़ते समय वह बिजली की चपेट में आ गया जिंससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे उठाकर तत्काल जिला अस्पत ले आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर चर्चा है कि वह अवैध ढंग से कनेक्शन बिजली का जोड़ रहा था। फिलहाल जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है।