राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने सूचना अधिकारी मनोकामना राय व प्राचार्य शिया पी0 जी0 कॉलेज के साथ किया वृक्षारोपण*
जौनपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के आदेशानुसार जनपद के डॉक्टर अख्तर हसन रिज़वी शिया पी0 जी0 कॉलेज पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड इकाई जौनपुर के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सूचना अधिकारी ने बताया कि वृक्ष लगाने के बाद हम सभी व्यक्तियों को वृक्षों का ध्यान रखना चाहिए। और समय से उन्हें खाद पानी देना चाहिए ताकि वह हमें समय से फल और छाया दे सकें और सभी व्यक्तियों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर शिया पी0 जी0 कॉलेज के प्राचार्य सादिक रिज़वी, जिला प्रभारी शशिकांत मौर्या, जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, इम्तियाज अहमद, इज़हार हुसैन, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, राहुल गुप्ता, जिला सचिव अमित तिवारी, असलम खान, जिला संगठन मंत्री दानिश इकबाल, आईटी सेक्टर प्रभारी मोo अल्ताफ आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव अनवर हुसैन ने किया।