पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रोफेसर पर यौन उत्तपीड़न का आरोप, मामला दर्ज

0 105

 

जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पर्यावरण विभाग के प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा का उत्पीड़न करने के मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा ने प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्या पर कैबिन में बुलाकर अश्लील हरकत और यौन उत्तपीड़न का आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रोफेसर उससे नियमित रूप से शाम 7:30 से 8 बजे तक विडियों कॉल कर अश्लील बातें करते हैं। छात्रा ने खुद पर खतरा बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा का बीएससी प्रथम चल रहा है। एक तरफ सूबे की योगी सरकार बेटियों के साथ अश्लीलता करने वाले दरिंदों को यमराज तक पहुंचाने की बात करती है तो वहीं प्रोफेसर दिनदहाड़े एैसी हरकत करते देखे जा रहें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.