मीरजापुर। अहरौरा जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र पर कक्ष निरीक्षक द्वारा भड़कना पड़ा भारी।
स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट ने वॉइस रिकॉर्डिंग को साक्षय मानते हुए हुए नोटिस थमा दिया। कार्य में सुधार नहीं होने पर आरोपी कक्ष निरिक्षक राजन अवस्थी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षक राजन अवस्थी न्याय पंचायत रोशनहर स्थित विद्यालय में तैनात है। उसकी परीक्षा ड्यूटी जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में लगी हुई है। सोमवार को प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान वह एक छात्र पर भड़कने लगा। जिसको लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट पवन सिंह ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया और कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।