दलित किशोरी को छत से फेकने के पाचं नामजद आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं

0 69

 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुक्खीपुर में जिम संचालक और उसके साथियों द्वारा दलित किशोरी को छत से फेक जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया लेकिन नामजद किए गए पांच अभिलेखों में से अब तक किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस ने जहां दलित किशोरी के साथ अश्लील हरकत और जान से मारने की नीयत से छत से फेंकने और दलित उत्पीड़न एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। ऐसी संगीत धाराओं में दर्ज किए गए मामले में पुलिस आरोपियों के घर छापेमारी जरूर कर रही है लेकिन उसे कोई सफलता और तीसरे दिन नहीं मिली है। उसी कड़ी में यह कहा जा रहा है कि जिम संचालक और उसके साथी काफी प्रभावशाली परिवार से जुड़े हुए हैं इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की हो रही है। दूसरी तरफ दलित वर्ग की यह किशोरी अभी भी जीवन और मृत्यु के बीच वाराणसी के ट्रामा सेंटर में संघर्ष कर रही है। इस घटना की विवेचना कर रहे क्षेत्र अधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी बाइट भी जारी कर दिया है। इस घटना को लेकर शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने एक बातचीत के दौरान बताया कि नामजद किए गए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम में लगी हुई है और उनके घर पर दबिश भी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.