सभासद पर वोट न देने की बात बोलकर काम न कराने का आरोप

दानिश हसन 7460878100

0 32

 

जौनपुर। नगर के सबसे व्यस्त इलाके नईगंज में चुनाव जीतने के बाद ही से सभासद के मिजाज बदल गए हैं। आरोप है कि मोहल्ले वासी किसी को काम को लेकर अगर सभासद के पास जाते हैं तो उन्हें यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि आप लोगों की तरफ से हमें वोट नहीं दिया गया इस लिए वहां कोई काम नहीं कराया जाएगा। आरोप है कि यही सभासद चुनाव के दौर में लोगों के घर जाकर हाथ जोड़ते हुए पीएम मोदी अवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से वोट की अपील की थी। लोगों ने विकलांग और अच्छा प्रत्याशी समझ कर सभासद को वोट कर दिए। सभासद नगर के पॉलिटेक्निक के पास मोहल्ला अहमद खां मंडी निवासी है।

जो चुनावी दौर में मोहल्ला नईगंज वार्ड से खड़े थें। दूसरा आरोप यह भी है कि पूर्व सभासद के समय में इंटर लॉकिंग सड़क की सुविधा बहुत ही सही थी। पूरे नईगंज में हर जगह की सड़के सिटी रेलवे स्टेशन तक जगमगा रही थी जो ही नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद का चुनाव बीता उसी समय से सड़क की हालत बद से बत्तर हो गई है। पीछले साल से लेकर अब तक सड़के भारी भरक गड्ढे में तबदील हो चुकी है। एक तरफ गड्ढे दूसरी तरफ रोड पर पानी भरा कचरा होने से मोहल्ला वासी काफी आक्रोशित हैं। सभासद नानक की लापरवाही को लेकर लोगों ने कॉल न उठाने का भी आरोप लगाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.