वाराणसी। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 13 निलंबित छात्रों से मिलने बीएचयू पहुंचे। कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में उन्होंने कहा कि जो लोग आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठा रहें। उन्हीं को सजा दी जा रही है। मालूम हो कि बीजेपी आईटी सेल के तीन सदस्य सक्षम, कुनाण अभिषेक ने बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद तीनों को पुलिस बिना एनकांटर के जेल ले गई। जेल के बाद तीन में से दो को कोर्ट ने जमानत भी दे दी। जमानत मिलने पर छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इतना ही नहीं गैंगरेप के तीन अपराधियों के खिलाफ बोलने पर 13 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है जिनसे मिलने कांग्रेस के अजय रॉय के साथ ही सपा के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भी थें।
इस दौरान निलंबित छात्रों ने उनके सामने अपना पक्ष रखा और कल लंका गेट पर होने वाले न्याय सभा और मार्च के लिए कांग्रेस और सपा का समर्थन मांगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अपने आरोपी पदाधिकारियों को बचाने में लगी हुई है और इसी कड़ी में बदले की भावना के साथ पीड़िता के लिए न्याय की आवाज उठाने वाले छात्रों को निलंबित किया गया है। मालूम हो कि अयोध्या रेप के केस में झूठा आरोप लगाकर मोइन खान का घर एक तरफ ढहवा दिया गया वहीं अपराध करने वाले बीजेपी आईटी सेल के तीनों आरोपियों के घर बिना बुल्डोजर चलाए उन्हें जेल भेजा गया और उसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई।
बीएचयू के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कुलपति का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन अब तक कार्यकारी परिषद का गठन नहीं हुआ। पीड़िता के पक्ष में आवाज उठाने वाले छात्रों के साथ मजबूती से खड़े हैं और कल लंका गेट पर होने वाले न्याय सभा और मार्च में पूरी कांग्रेस पार्टी अपना ताकत झोंकने को प्रतिबद्ध हैं। लाल बिहारी यादव ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर छात्रों का निलंबन कुलपति की निरंकुशता को दिखाता है। वर्तमान कुलपति नरेंद्र मोदी के अनुसार चल रहे। अखिलेश यादव के माध्यम से इस विषय को राष्ट्रपति के सामने रखा जाएगा।