तामीर हसन शीबू
जौनपुर। ऑटो व्हील्स व वेंकटेअश्वर हीरो में अपने स्कूटर सिग्मेंट में आक्रामक विकाश की राजनीती को बनाये रखते हुए हीरो मोटो कार्प कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को एक नए अवतार VIDA 4, VIDA PRO लांच किया है। स्कूटर, डिजाईन प्रदर्शन सवारों की गतिशीलता, सरलता, सुविधाओं से लैस है। कंपनी ने स्कूटर के दो मॉडल VIDA PLUS, VIDA PRO लांच किया है। VIDA PLUS की रेंज 143 से अधिक है जबकि VIDA VI PRO की रेंज 165 KM से इलेक्ट्रॉनिक अनेक विशेषताओ से युक्त जैसे की इसमें कई राईड मोड के साथ इसकी टॉप स्पीड 80 KMPH, 7″ TFT डिस्प्ले रिमूवब्ल बैट्री, पार्किंग मोड व 1P 65 प्रोटेक्टर आदि शामिल है इस अवसर पर हीरो मोटो कार्प कंपनी के डिप्टी जोनल सेल्स हेड अभिजीत गट्टानी व एरिया मेनेजर वाराणसी से निर्झर उपाध्याय व वेंकटेअश्वर हीरो व ऑटो व्हील्स हीरो के अधिवक्ता मनोज कुमार व लक्ष्य गुप्ता उपश्तिथ रहे। इस स्कूटर को लांच अभिजीत गट्टानी के द्वारा किया गया।
इस स्कूटर की विशेषताओ पर प्रकाश डालते हुए वेंकटेअश्वर हीरो के एस०पी० शुक्ला व उनके सेल्स टीम ने बताया है की स्कूटर की दुनिया में यह एक विशेष सुविधाओं जैसे आधुनिक डीवाइस, ड्राइव मोड उच्च गुणवत्ता वाले PMSM मोटर व रिमूवब्ल बैटरी जिसको हम कही भी चार्ज कर सकते है। आदि सुविधाओं से लैस व पर्यावरण फ्रेंडली है। इस स्कूटर VIDA PLUS का EX- SHOWROOM 1,19,900 व 1,49,900 है।
इस अवसर पर VIDA स्कूटर का टेस्ट राइड व कीमत भी ग्राहकों को प्रदान किया गया व इसके साथ ही साथ स्कूटर की बुकिंग व डिलीवरी भी की गयी। अंत में इस अवसर पर उपश्थित, अतिथियों ग्राहकों व मीडिया का आभार मनोज कुमार व लक्ष्य गुप्ता ने किया |