जौनपुर मानी कलाँ।विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के ग्राम गयासपुर नोनारी में आजादी के 75 साल बाद भी कोई सरकारी प्राथमिक विद्यालय नहीं होने पर नौनिहालों को तीन से चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जबकि गाटा संख्या 345 में 40 बिस्सा जमीन विद्यालय के नाम से आवंटित है। इस गांव में लगभग हजार की संख्या में बच्चे हैं विद्यालय दूर होने से बहुत सारे बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इस बात को पहुंचाया गया।लेकिन अब तक कोई भी करवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक बार फिर से इस मुहिम को उजागर करने का प्रयास किया है। इसी संबंध में डॉक्टर इम्तियाज अहमद सिद्दीकी ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल से मुलाकात की उन्हें इस बात से अवगत कराया।उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रा.विद्यालय को स्थापित करने के लिए अपने स्तर पर भरपूर प्रयास करेंगे।