किडनैपिंग के बाद यशोदा नामक नाबालिग को तेजाब से नहलाया, पीड़िता ने तोड़ा दम

0 122

 

यूपी के अमरोहा में 14 साल की नाबालिग लड़की बुधवार की सुबह सुबह घर से किडनैप करने के बाद दरिंदे बेटे प्रेम और उसके बेटे योगेंदर ने घर से दूर जंगल ले जाकर उसे बुरी तरह मारा पीटा और फिर तेजाब से नहला दिया। इलाज के दौरान आज उस नाबालिग ने दम तोड़ दिया। रहरा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा 14 वर्ष की यशोदा गांव के ही स्कूल में कक्षा 8वीं पढ़ती थी। सोमवार की सुबह 4 बजे दोनों दरिंदों ने यशोदा के घर पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाना लगें। जैसे ही यशोदा ने दरवाजा खोला तो उसका अपहरण कर लिया और में ले गए। जंगल में ले जाकर छात्रा ऊपर तेजाब फेंक कर नहला दिया। जिसके वह बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद आरोपी छात्र को हैदलपुर के कीकर के जंगलों में छोड़कर फरार हो गए। छात्रा घायल अवस्था में जैसे तैसे घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजन छात्रा को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचें। जहां पर डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां पर करीब 60 घंटे के बाद छात्र की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि एसिड अटैक का ऐसा केस पहले कभी नहीं देखा गया। इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि फतेहपुर की बेटी प्रिया मौर्या के कातिलों का न तो एनकांउटर हुआ न ही उनका घर गिराया गया। इसके बाद अब इस नाबालिग के साथ बुरी तरह दरिंगी की गई है। दिन-ब-दिन प्रदेश में महिलाओं की स्थिति बदतर होती जा रही है। हर दिन उन पर दरिंदगी बढ़ती जा रही है और पूछने वाला कोई नहीं है। आगे कांग्रेस ने कहा कि सत्ताधीश को महिला सुरक्षा से क़ई गुना ज्यादा सत्तासुख भोगने की पड़ी है। हर दिन इन दरिंदों का शिकार होती हमारी बेटियों को कौन बचाएगा। कब होगी इनकी सुरक्षा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.