जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर व स्वाट की पुलिस टीम ने लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके सोशल साइट्स आईडी बनाकर ठगी करने वाले पांच शातिर युवकों और एक महिला को गिरफ्तार कर कब्जे से 11 मोबाइल फोन और वाहन व नकदी रूपए बरामद करने का दावा किया है।
थाना मुंगराबादशाहपुर व स्वाट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुंगराबादशाहपुर जंघई रोड पर ब्लाक के पास से पांच युवकों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि ये सभी रुपये कमाने के उद्देश्य से राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ आदि जगहो से फर्जी सिम प्राप्त कर लेते है और इन्ही नम्बरो से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप आईडी बनायी जाती है। फर्जी आईडी से नव युवको को अपने जाल में फँसाकर ठगी करते है।
फर्जी आईडी से लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजा जाता है। फ्रैन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर या मैसेज प्राप्त होने पर इनके द्वारा मैसेज/काल के माध्यम से लडकियों से सम्बन्ध बनाने व विडीयो काल के लिये मनपसंद लडकियों की फोटो व सम्पर्क हेतु वाट्सएप्प नम्बर भेजते है। वाट्सएप्प नम्बरो पर इनके द्वारा लोगों को उनकी लोकेशन व लडकियों की प्राइवेट अश्लील तस्वीरे व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है।
उक्त सभी को अपराध का बोध कराते हुए गुरूवार समय करीब 9.50 बजे मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के पास जंघई रोड ग्राम धौरहरा से गिरफ्तार किया गया। 6 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। पकड़े गए फ्रॉडों के नाम रिशान्त मिश्रा जिला प्रयागराज, वेद प्रकाश पाण्डेय जिला कौशाम्बी, विशेष जायसवाल जिला मीरजापुर, सौरभ यादव जिला प्रयागराज, प्रिंस तिवारी थाना सुजानगंज जिला जौनपुर, लाइबा अंसारी जिला मीरजापुर बताया गया है।