उड़ान भरते ही विमान में आई खराबी, 3 घंटे हवा में काटता रहा चक्कर, पायलट की सूझबूझ से हुई सेफ लैंडिंग

0 184

तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तीन घंटे तक हवा में थी. पायलट की सूझबूस् से त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई है. विमान में 141 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

 

144 यात्रियों के साथ उड़ान ने शाम 5.40 बजे उड़ान भरी थी और इसके तुरंत बाद खराबी की सूचना मिली. विमान को वापस लौटने के लिए कहा गया था. चूंकि पूरे ईंधन के साथ सुरक्षित लैंडिंग का प्रयास करना उचित नहीं था, इसलिए पायलटों ने हवाई अड्डे के चारों ओर उड़ान भरते हुए विमान से कुछ ईधन को बाहर गिराया. इसके बाद आपात लैंडिंग कराई.

 

यात्रियों के लिए की जा रही वैकल्पिक विमान की व्यवस्था

पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के साथ लगातार संपर्क में रहा. बिना किसी समस्या के विमान नीचे उतरा. घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. विमानन नियामक संस्था, डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि हमें असुविधा के लिए खेद है. हम अपने परिचालन के हर पहलू में सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.