जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार के पास चौरी करौदी रोड को कुछ दलित महिलाओं ने सड़क पर लेटकर सुबह के करीब 7 बजे बांस बल्ली लगाकर जाम कर देने से आवागमन ठप हो गया है। महिलाओं का आरोप है कि दो दिन पहले गांव के ही एक क्षत्रीय समाज के लोगों से किसी बात को लेकर दलितों में कहां सुनी हो गई थी आरोप है कि सोमवार को अनुसूचित जाति की महिलाएं टहलने गई थी जिसको लेकर छींटाकशी और गाली गलौज दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किया गया। जिससे गुस्साएं अनुसूचित जाति की महिलाओं एवं उनके परिजनों ने चौरी करौदी रोड़ पर न्याय पाने के लिए बांस बल्लियों को रखकर लेट गई है और प्रशासन को मौके पर बुला रही है। फिल्हाल खबर लिखे जाने तक महिलाओं का प्रदर्शन जारी रहा है।