जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में सोमवार की शाम चल रहे भंडारे में डीजे के आवाज को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है। इस गांव के रहने वाले शंकर कुमार गौतम उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद गौतम से उन्हीं के गांव के लोगों से डीजे की तेज आवाज को लेकर बात विवाद हो गया। देखते देखते ही घटना में कुछ लोगों ने चाकू निकालकर शंकर के ऊपर प्रहार कर दिया। चाकू से उसके शरीर पर कई स्थान पर गंभीर चोटे आई। देर रात लगभग 11 बजे घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। हमलावरों के मामला पंजकृत कर लिया गया है और पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।