जौनपुर। एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने देर रात कई थाना प्रभारियो के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया। इसमें कुछ को नई जिम्मेदारी मिली तो कुछ को कुछ के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया। तबादला होने वालों में सतीश सिंह को इंस्पैक्टर केराकत, मनोज कुमार सिंह को सरायख्वाजा, प्रशांत पाण्डेय को संबंध पेशी सीओ बदलापुर, अमित कुमार पाण्डेय को थानाध्यक्ष नेवढ़िया, मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी सर्विलांस सेल, रामाश्रय राय थानाध्यक्ष जलालपुर, राज नारायण चौरसिया, प्रभारी विधि प्रकोष्ठ व संजय सिंह को अपराध शाखा(विवेचना सेल) में भेजा गया है।