जिला अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने किया बवाल

इशरत हुसैन

0 95

 

 

जौनपुर। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में बीती रात उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला की चित्तरसारी गांव की 70 वर्षीया महिला कि गुरुवार रात लगभग 11 बजे अचानक तबीयत खराब हुई। परिवार के लोग वृद्ध महिला को लेकर रात्रि लगभग 11:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे चिकित्सक ने इमरजेंसी से इलाज करके मरीज को फीमेल वार्ड में भेज दिया। रात्रि लगभग 12:30 बजे अचानक महिला की मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। यहां तक की हाथापाई की नौबत तक आ गई। मृतक महिला के परिजनों का बिगड़ा हुआ रूप देखकर चिकित्सक समेत कई अस्पताल के स्टाफ वहां से फरार हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी भंडारी पुलिस चौकी को मिली चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव सहयोगी जवानों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंच गए और और लोगों को समझ कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आश्चर्य तो तब हुआ जब महिला की मौत के बाद पुरुषों से ज्यादा वहां महिलाएं दो ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंच गई थी। लगभग 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद अरविंद कुमार यादव चौकी प्रभारी ने मामले को शांत कराया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके राय ने बताया कि महिला की मौत हार्ट अटैक​ ये हुई है। चिकित्सक द्वारा उसे बचाने का पूरा प्रयास किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.