पुलिस पर हमला करोगे तो एनकांउटर तो करेगी ही. ओपी राजभर

0 54

 

बहराइच दंगे को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करेगा कोई तो उसका एनकांउटर तो होगा ही। ओपी का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस बयान पर लोगों ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय स्वंय ओपी राजभर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि डीएम एसपी की औकात नहीं जो मुझे कॉल करें। एैसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले आज बिना देखे पुलिस पर वार करना बता रहें हैं। आगे लोगों ने खिचाई करते हुए बताया कि पीछले साल वाराणसी में बाइक का कागज दिखाने के लिए बोलने पर नेताओं ने एक दरोगा की वर्दी फाड़ते हुए उसे मारा पीटा तब उन बदमाशों का एनकांउटर क्यों नहीं किया गया। फिल्हाल ओपी राजभर का हवा में तीर मारने जैसा बयान सुर्खियों में बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.