भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लडक़ी से रचाई शादी, ऑनलाइन हुआ निक़ाह

0 134

जौनपुर। पाकिस्तान और भारत के बीच हमेशा से मतभेद रहा है। बीच-बीच में रिश्तों में सुधार आता है तो फिर कडु़वाहट आ जाती है। जौनपुर जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आती है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मखदूमशाह अढऩ निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी और शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था।

शादी की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही थी उनकी बेचैनी बढ़ती गई क्योंकि वीजा नहीं जारी हो सका था। इस दौरान पाकिस्तान में लडक़ी की माँ राना यास्मीन ज़ैदी मां तबीयत खराब हो गई वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी। ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत  कर ऑनलाइन शादी कराने का फैसला लिया और आखिरकार शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ो बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया। आखिरकार शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्को के मौलाना ने पढ़ा। जौनपुर में भी सैकड़ों लोग बाराती बन कर पहुंचे थे, वही पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी दुल्हन के यहाँ लोग शादी मेें इकठ्ठा हुए थे। दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन की पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे राजा को इंतजार है।

शिया धर्म गुरु मौलाना महफूज़ू ल हसन खान ने निकाह पढ़ाने के बाद बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म मे लडक़ी की इजाज़त की ज़रूरत होती है जो मौलाना को खुद लडक़ी अपने मुँह से बोल कर देती है ऐसे में यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन मौलाना दे तो हम दोनों मौलाना बैठकर निकाह करा सकते हैं। मौलाना ने कहाकि दोनों देशों के राजनीतिक संबंध खऱाब होने से काफ़ी परेशानी दोनों तरफ के लोगों को उठानी पड़ती है। निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी ने भी लडक़ी की विदाई जल्द हो इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील किया है। शादी में  भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे। जिले से लेकर पूरे देश में इस शादी की चर्चा हो रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.