IND vs NZ: बेंगुलरु में बारिश होगी मेहरबान, देगी टीम इंडिया का साथ, जीत पक्की! समझिए पूरा गणित
भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरू में परेशानी में दिख रही है। उस पर हार का संकट मंडरा रहा है। मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन चाहिए जो उसके लिए तीन सेशन में बनाना मुश्किल नहीं है लेकिन बारिश टीम के लिए दुख दूर कर सकती है। बेंगलुरु का मौसम अगर मेहरबान रहा तो भारत की जीत पक्की है समझिए कैसे।