पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप हर्षोल्लासपूर्वक ढंग से सम्पन्न

0 70

 

जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप बीती रात हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता/ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह रहे। भरत मिलाप का इस बार 103वां वर्ष रहा जहां उद्घाटन श्री सिंह ने फीता काटते हुये मर्यादा पुरूषोत्तम के रूप में बैठे पात्रों के समक्ष दीप – धूप दिखाकर किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने आये समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये सम्मारित किया। अतिथियों में बृजेश सिंह विधान परिषद सदस्य, सुनील यादव करंजाकला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, प्रो. आरएन त्रिपाठी सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागर नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने आये समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये सम्मारित किया।

अतिथियों में बृजेश सिंह विधान परिषद सदस्य, सुनील यादव करंजाकला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, प्रो. आरएन त्रिपाठी सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज, नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य, महामंत्री विवेक साहू, कोषाध्यक्ष रतन साहू आदि रहे। कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर से लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का मिलाप पुरानी बाजार में देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयीं। वहीं जय श्रीराम के नारे से पूरा पुरानी बाजार गूंज उठा।

भरत मिलाप के मेले में चार चांद लगाने के लिये वाराणसी से चलकर जौनपुर पुरानी बाजार लाग एवं एक से बढ़कर एक झांकियां सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से आकर मेले का आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम का संचालन राजदेव यादव ने किया। अन्त में चेयरमैन प्रतिनिधि डा. राम सूरत मौर्य ने समस्त आगंतुकों एंव सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.