जौनपुर में फिर एक बार 09 से 16 नवंबर तक बहेगी भक्ति की बयार, बीआरपी इंटर कॉलेज होगी श्रीराम कथा – ज्ञान प्रकाश सिंह
इस संदर्भ में वरिष्ठ भाजपा नेता और समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि बीआरपी कालेज के मैदान में होने वाले श्रीराम कथा के लिए तैयारियां तेजी से करायी जा रही है। इस कथा के जरिए जन मानस के बीच भक्तिभाव स्थापित करते हुए सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि इस महान संत और कथा वाचक के भक्ति रस को आम जनमानस तक पहुंचाना और लोगो को धार्मिक भावना से ओतप्रोत करना लक्ष्य है।