जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिंयां गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। क्षेत्र के डिहिया गांव में दूध खौलाते समय बॉयलर फटने से एक महिला का सर धड़ ये अलग तो दूसरी महिला का सर फटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसी गांव निवासी राजेंद्र बिंद गांव में ही मीठाई की दुकान चलाते हैं। मालूम हो कि मीठाई के लिए दूध खौलाने के लिए उन्होंने मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बॉयलर लगाया हुआ उसी दौरान अचानक किसी कारण बॉयलर फटने से उनकी पत्नी मनीता बिंदा का सर धड़ से अलग हो गया तो वहीं कुछ दूरी पर बैठी दूसरी महिला सीता देवी का सर फट गया। फिल्हाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।