जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में दूध खौलते समय बॉयलर फटने से एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं दूसरी महिला का सिर फट गया। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स, दमकल की गाड़ियां और स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि इन टीमों के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने हालात पर काबू पा लिया था। पुलिस ने मृत महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।डिहिया गांव के निवासी राजेंद्र बिंद का खुटहन थाने के पास मिठाई की दुकान है। मिठाई बनाने के लिए अपने घर में दूध खौलाने के लिए छोटा बॉयलर लगाया है।
आज सुबह करीब 10 बजे वह दूध खौला रहे थे, इसी दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। बॉयलर के ढक्कन से मनीता बिंद की पत्नी का सिर कटकर धड़ अलग कुछ दूर पर जा गिरा। वहीं कुछ दूरी पर बैठी सीता देवी का सिर फट गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ शाहगंज अजित सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला का उपचार जारी है।