महीनो बाद भी जिमेदार कर्मचारियों के ऊपर नहीं हो रही कानूनी कार्यवाही
8 सितंबर को हुई थी श्रमिक की मौत, मामले को दबाने बिना परिजन को बताएं कराया पीएम और शव को भेज दिया बिहार
मैहर। नल जल योजना का काम कर रही एलएण्डटी कंपनी जिसका रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकहरी में टर्नल के अंदर से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। जिसमें काम कर रहे इंजीनियर संतोष दुबे पिता वीरेन्द्र दुबे 40 वर्ष मोतीहारी जिला बिहार का रहने वाले की पाइप के नीचे दबने से मौत हो गई थी।
जिस मामले पर घटना दिनांक 8 सितंबर 24 को पाइप के नीचे दब जाने के बाद कई घंटों तक फंसा रहा जिसके सहयोगी एक अन्य साथी निकालने का प्रयास कर रहा था वह कई घंटों तक मृतक पाइप के नीचे दबा रहा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मौत के कई घंटों बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौत के पश्चात कंपनी के कर्मचारी और ठेकेदारों के कान खड़ें हो गए और आनन फानन में शव को निकालकर सीएचसी रामनगर सिविल अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया और पोस्ट मार्टम कराया गया।
पोस्ट मार्टम में पाइप से दबकर मौत हो जाने का मामला बताया गया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग शाम को 4 बजे कायम किया गया शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद कंपनी के लोगों के द्बारा शव को एंबुलंेस के द्बारा बिहार भ्ोज दिया गया। घर में शव पंहुचने के बाद आश्चर्य चकित रह गए जिससे पूरे घर में मातम छा गया। मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी पत्नी सिल्पी कुमारी ने तीन बच्चों के साथ मैहर पहुंची और अधिकारियो के पास जाकर मामले की जानकारी चाही गई किंतु सभी इस मामले से बचते नजर आए। अभी पिछले पांच दिनों से विधवा अपने पति की जानकारी और इस घटना में दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही न होने को लेकर दर-दर भटक रही है।
इस मामले को लेकर बदेरा थाना जब विधवा पहुंची तो पदस्थ एएसआई बलवीर सिंह धुर्वे के द्बारा उनसे कई कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर थाने से भगा दिया गया। इस मामले को लेकर मृतक की विधवा आज जन सुनवाई में मैहर कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर मामले की निश्चपक्ष जांच एवं दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने एवं बच्चों के भरण पोषण के लिए मुआवजे की मांग की गई। देखा जाए तो इस मामले पर एलएण्डटी कंपनी की लापरवाही का मामला सामने दिखाई दे रहा है
जिसमें श्रमिक के दबने के बाद टर्नल के अंदर सुरक्षा के पूरे मापदण्ड उपस्थित न होने से एक श्रमिक की जान चली गई। जब कि किसी टर्नल में काम करने के लिए कड़ें इंस्ट्रक्सन मापदण्ड होते है लेकिन वहां पर किसी प्रकार के नियमों का पालन नही दिखाई दे रहा है क्यों वहां न तो क्रेन थी न ही सुरक्षा के कोई उपकरण थे जिसके कारण घोर लापरवाही कंपनी के द्बारा की गई थी।
इस मामले में पुलिस के द्बारा आरोपी के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। सड़कों पर आंदोलन चक्का जाम करना जनता की मजबूरी – शिवम् पांडेय प्रशासन समय पर कार्यवाही करें तो किसी को आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं इस मामले मे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम पांडे द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन के ऊपर कहा कि इस तरह बड़ी बड़ी कंपनियां बाहर के मजदूरों को यहां पर सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक काम कराती है और उनकी जान चली जाने के बाद उन्हें लावारिस फेंक देती है
इस मामले पर प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है जबकि देखा जाए तो पूर्व में भी इस तरह की कई घटना इंडस्ट्री और फैक्ट्री में होती है उसे पर 50 लाख रुपए तक फैक्ट्री में मुआवजा दिया है लेकिन संतोष दुबे बिहार का होने के कारण उसे मामले पर सभी अपनी दूरियां बनाए हुए हैं और उस गरीब को न्याय दिलाने के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा शिवम पांडे ने प्रशासन को 2 दिन का मोहलत देते हुए कहा कि अगर प्रशासन दो दिवस के अंदर मृतक की पत्नी को उचित मुआवजा और दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं करता है तो युवा कांग्रेस इसके लिए कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इनका कहना है 8 सितंबर में एक श्रमिक की मौत हो गई थी जिस मामले पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है मामले की जांच चल रही है
टीकाराम कुर्मी थाना प्रभारी रामनगर श्रमिक के मौत की खबर की जानकारी लगी है जिस मामले पर उच्च अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।