जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने मकान के अंदर बने कोठरी में गाडर के हूक में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मालूम हो कि गुरूवार की रात्रि में उमेश यादव उर्फ बुदुल पुत्र शिवआसरे निवासी बेलवा थाना मड़ियाहूं जिसकी उम्र 20 वर्ष ने पने मकान के कोठरी में के गटर के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर लिया। जिसके बाद से वहां तरह तरह की आशंकाए जताई जाने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पंचायत नामा की कार्रवाई किया है। फिल्हाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस जानकारी के अनुसार लाँ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह से ने जानकारियां दी हैं।