सी एम डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास कार्यों की प्रगति एवं जनपदीय रैंकिंग के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार रामपुर में समीक्षा बैठक।
जनपद रामपुर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास कार्यों की प्रगति एवं जनपदीय रैंकिंग के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमे निम्न मुद्दों पर जिलाधिकारी द्रारा दिशा निर्देश दिये गए ।
संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने तथा निर्माणाधीन आवास आदि के कार्यो की सत्यापन रिर्पोट फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने के निर्देश ।
डी सी मनरेगा एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारीयो को बैठक कर रिक्त स्थानों पर बी सी सखी के सम्बन्ध में चयन करने के निर्देश।
सभी विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए सी.एम. डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अपने विभागीय योजनाओं/इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सभी अधिकारियों को विकास एवं निमार्ण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराने तथा विभागीय लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत प्रगति सुनश्चित करने के निर्देश ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान कार्यों में सचिव स्तर पर लापरवाही या शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश परियोजना अधिकारी डीआरडीए को दिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बनाए जा रहे आवास हेतु लंबित द्वितीय किस्तों का भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता विद्युत को विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
फैमिली आईडी हेतु निर्धारित लक्ष्य के तहत संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए।
फैमिली आईडी के निर्धारित लक्ष्य के तहत विकासखंड वार लक्ष्य निर्धारित करते हुए डाटा एकत्र कर उपलब्ध कराने के निर्देशित किया।
कैम्प लगा कर बनवाए फैमिली आई डी,आमजन को फैमिली आई डी हेतु जागरूक करें।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के तहत अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कराते हुए समय से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को स समय पूर्ण करें।
सभी अधिकारी अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुचितापूर्णढंग से करते हुए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।