उत्तर प्रदेश हज कमिटी आफ इंडिया ने सर्कुलर 10 जारी किया! जिसमें आजमीने हज को 31 10 2024 तक पहली किस्त जमा करने की छूट दी गई है। हज वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद कुरैशी ने बताया कि अब हज यात्री 21 अक्टूबर के स्थान पर 31 अक्टूबर तक अपनी रकम जमा कर सकते हैं ज्ञात हो कि इस वर्ष 130.300 रुपए प्रति हज यात्री रकम जमा होगी। इस वर्ष जनपद संभल से 513 हज यात्री मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा करेंगे। पिछले वर्ष पहली किस्त के रूप में 81800 जमा कराए गए थे।
हज कमिटी आफ इंडिया के अनुसार यह तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी यदि कोई पैसा जमा नहीं करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। डॉक्टर इफ्तेखार ने बताया। हज यात्री अपनी रकम जमा करने के बाद शीघ्र अपने समस्त दस्तावेज उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी को 5 नवंबर 2024 तक हर हाल में पहुंचा दे।
हज आवेदन फॉर्म शपथ पत्र पे स्लिप मेडिकल फिटनेस और ओरिजिनल पासपोर्ट कैंसिल चेक या खाते की फोटो स्टेट और फोटोग्राफ उत्तर प्रदेश राज्य हज कमिटी लखनऊ के पते पर पहुंचा दें। ज्ञात हो की मेडिकल और फिटनेस समस्त सरकारी अस्पतालों में फ्री किए जाते हैं। जिसके लिए आप हज वेलफेयर सोसाइटी के खिदमतगारों की भी मदद ले सकते हैं। हज यात्रियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी में लग जाए और यहां से सीख करके जाएं।
हज वेलफेयर सोसाइटी आपकी सुलभ और सुगम यात्रा की ईश्वर से प्रार्थना करती है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप हमारे हेल्पलाइन नंबर 9837 292324 पर भी संपर्क कर सकते हैं।