जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय पाल शर्मा ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए दो निरीक्षक और तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। यह बदलाव कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न थानों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
इस फेरबदल के तहत निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को खेतासराय से स्थानांतरित कर शाहगंज कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी को सुजानगंज से जलालपुर का प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही, उप निरीक्षक राजीव मल्ल को शहर कोतवाली से स्थानांतरित कर सुजानगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक रामाश्रय राय को जलालपुर से हटाकर खेतासराय थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि शाहगंज कोतवाली के प्रभारी रहे रोहित मिश्रा को पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया है।
इस प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाना है, ताकि जनता को त्वरित और कुशल पुलिस सेवाएं मिल सकें। एसएसपी द्वारा किए गए इस बदलाव को पुलिस विभाग के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे जौनपुर जिले की कानून व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद है।