डीएम जौनपुर के पुत्र देव प्रताप सिंह ने अपनी स्वेच्छा से एक यूनिट ब्लड- ब्लड बैंक को दान किया

0 180

जौनपुर जनपद में जबसे जिलाधिकारी का चार्ज डा दिनेश चंद्र सिंह ने संभाला है जनमानस में उनके कार्यों को लेकर उनकी प्रशंशा हर गली नुक्कड़ और चाय की दुकानों पर तरह तरह की होती रहती है आम जनता और कर्मचारी लोग उनके कार्यों से बहुत संतुष्ट रहते है!

इसके पूर्व के जिलाधिकारी का ट्रांसफर होने पर आम जनमानस में थोड़ी मायूसी जरूर नज़र आई थी क्यू की पूर्व जिलाधिकारी का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा और उनकी कर्मठ शीलता से जिले में विकास की लहर दौड़ रही थी लेकिन वर्त्तमान जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र सिंह ने जनता की मायूसी को शीघ्र एक बार फिर खुशहाली ला दी उनके कार्यों से जनता एक सप्ताह में अपने आप को संतुष्ट महसूस करने लगी!

इसी कड़ी में आज उनके पुत्र देव प्रताप सिंह ने अपनी स्वेच्छा से जनपद के जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक कार्यलय पहुंच कर एक यूनिट ब्लड रक्तदान किया और कहां की युवाओं को आगे आकर रक्त दान करना चाहिए ताकि जरूरतमन्दो को रक्त की मदद मिल सके!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.