जेसीआई युवा की कार्यकारणी घोषित अश्वनी अध्यक्ष आबिश चुने गए उपाध्यक्ष

0 663

 

जौनपुर नगर के एक होटल में जेसीआई युवा का चुनाव संपन्न हुआ चुनाव चेयरमैन जेसी मीरा अग्रहरि की देख रेख में शांतिपूर्ण तरीके से आगामी 2025 के लिए सर्वसम्मति से कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें अध्यक्ष जेसी अश्वनी केसरवानी को चुना गया उपाध्यक्ष जेसी अधिवक्ता आबिश इमाम सनी , जेसी अमन अस्थाना , जेसी अमन साहू जेसी श्रेयस जैसवाल जेसी सर्वेश सिंह और जेसी मोहित श्रीवास्तव जी
सचिव पद पर जेसी राहुल प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष जेसी स्वतंत्र मौर्य को निर्वाचित किया गया है निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को सभी जेसी मेंबर जेसी चेतना जे कॉम चेयरमैन इत्यादि ने भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.