एसडीओ से अभद्रता के मामले में एक नामजद सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़
मारपीट का प्रयास करते हुए जातिसूचक गालियाँ व जान से मारने की धमकी देने का आरोप।
गोण्डा। जनपद मुख्यालय स्थित बड़गांव उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ ने बीते 25 अक्टूबर को उनके साथ हुए मारपीट के प्रयास व जातिसूचक गालियाँ व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत नगर कोतवाली पुलिस से की है। जिस पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में एसडीओ नरसिंह नारायण भारतीय ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को दिन में लगभग सुबह 11.50 बजे वह अपने कार्यालय में विभागीय कार्य में व्यस्त थे। तभी दो लोग उनके कार्यालय में आये जो पेशे से वकील थे,उनके द्वारा ग्राम-बहलोलपुर के विद्युत संयोजन से सम्बन्धित वार्ता के दौरान ही वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत डुमरियाडीह के खिरिया गाँव निवासी नीरज सिंह पुत्र अज्ञात अपने 4-5 सहयोगियों के साथ कार्यालय के अन्दर आ गये। यह सभी लोग पूर्व से आये वकीलों से ही संबंध रखते थे। नीरज सिंह ने मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियाँ दी साथ ही उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी गई।
इसे देख कार्यालय में मौजूद कार्यालय स्टाफ एस०एन० पाण्डेय, वरिष्ठ कार्यालय सहायक, अविनाश गुप्ता, शुभम कौशल कार्यालय सहायक, वजीहुल हसन कंप्यूटर आपरेटर ने नीरज सिंह के हमले से मुझे किसी तरह बचाया। उन्होंने कहा कि नीरज सिंह व उनके सहयोगियों से जान-माल का खतरा है। मामले में नीरज सिंह व उनके सहयोगियों (लगभग 4-5 लोग) के विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच करने,जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की, जिससे वह अपने पूर्ण मनोयोग से भयमुक्त होकर विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से कर सके।
इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज पाठक से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।