मोहित पांडेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर, हाथ-पैर और पीठ पर गहरे चोट के निशान

0 103

लखनऊ। कारोबारी मोहित पांडेय की लखनऊ पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर पीट पीटकर बेरहमी से हत्या का आरोप भी लगाया है। मालूम हो कि मोहित पांडेय की आदेश सिंह नामक व्यक्ति के बीच मारपीट हो गई थी जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहित और उसके भाई को गिरफ्तार करके थाने ले जाकर बंद कर दिया। मारपीट में शामिल आदेश सिंह की कोई गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली। मोहित की मौत कैसे हुई ये जानने के लिए उसकी लाश को पोस्टमार्टम करवाया गया तो पाया कि उसके सिर, हाथ, पैर में कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए।

हालांकि मोहित के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं और चौकी प्रभारी की लापरवाही भी सामने आ गई है। इस केस में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं वहीं मानवाधिकार आयोग को पुलिस की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट भेज दी गई है। अब लोगों के बीच सवाल ये उठ रहा है कि मोहित की हत्या की पुष्टी होने के बाद उसमें दोषी पाए जाने वालों के उपर क्या बुल्डोजर की कार्यवाही या एनकाउंटर की कार्यवाही की जाएगी। देखा जाए तो कुछ मामलों में आरोप पर ही बुल्डोजर कार्यवाही शुरू हो जाती है लेकिन मोहित पांडेय की मौत के जिम्मेदारों पर ये एक्शन होना लोगों को नामुमकिन सा लग रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.