छेड़खानी करने का विरोध करने पर किया तमंचे से फायर

पत्रकार इशरत हुसैन

0 39

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मछली शहर पड़ाव पर महिला से छेड़खानी करने का विरोध करने पर उसके ऊपर तमंचे से फायर करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नगर के ही मोहल्ला रास मंडल निवासी एक व्यक्ति की पत्नी अपनी सहेली से मिलने के लिए 23 अक्टूबर शाम लगभग 7 बजे स्कूटी से जा रही थी। उसी समय एक बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक ने उसे रोक लिया।

महिला को रोक कर युवक सरेआम बदतमीजी करने लगा जैसे की महिला ने इसका विरोध किया तब युवक ने तमंचा निकाल कर उसे पर फायर कर दिया। लेकिन महिला फायर से बाल बाल बच गई। महिला का यह भी आरोप है कि अक्सर यह व्यक्ति उसके मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करना तथा अश्लील वीडियो भेजा करता था।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संगीन धाराओं में अजमल सिंह उर्फ मयंक पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ढालगर टोला थाना कोतवाली समेत दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.