जौनपुर डा० रिजवी लर्नर्स एकेडमी के प्रागंण में अंतर्विद्यालयीय ‘सूचना एवं तकनीकी’ जिसका शीर्षक था वार बीट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 17 विद्यालयों के कुल 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुल चार कार्यक्रम किए गए थे। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जनपद स्तर पर पहली बार संपन्न हुई इस भव्य प्रयोगिता की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि माननीय मोहित सिंह भाटिया ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन के क्रियान्वयन से छात्रों में शैक्षिक ज्ञान के अतिरिक्त उनके जीवन के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम, सदभाव, शिष्टाचार व भाईचारा के महत्व को बल मिलता है।
इस अवसर पर डी० पी० एस० प्रयागराज से पधारे विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शोएब ने कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता पर सभी बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यालय संगठन के ‘सभी आयोजकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की सह संयोजक व अनेक अलंकरण से विभूषित लोकप्रिय प्रधानाचार्या डा० रूचि शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया व विद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिज़वी ने विद्यालय परिवार की तरफ से सबको हार्दिक बधाई दी।