जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के नदौली गांव में सोमवार के दिन दो व्यापारियों के बीच पैसे की लेने देन को लेकर बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। मालूम हो कि एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी से भैंस खरीदी थी जिसमें कुछ पैसे की लेने देन की बात को लेकर दोनों आपस में भीड़ गए। घटना की सूचना पर रात के करीब 8 बजे पहुंची पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है।