जौनपुर। भंडारी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार रात लगभग 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश ट्रेन से कटी अवस्था में जीआरपी ने बरामद किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जीआरपी को सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर 1 के किनारे एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है उसकी लाश ट्रेन से कटी पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची जीआरपी ने लाश को कब्जे में ले लिया। एक अलग सूत्र के हिसाब से बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सतीश चंद्र राय लिया जा रहा है। वैसे इस बात की पूरी पुष्टि अभी नहीं हुई है। जीआरपी ने जो फोटो वायरल किया है इसे पहचान कर भंडारी जंक्शन थाने की जीआरपी को दे सकते हैं।