जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर इलाहाबाद जाने वाली व्यस्त रोड पर आय दिन दुर्घटना होते होते टल जाती है। सड़क पर जाम का कारण ढूंढने के बाद पता चला कि इलाहाबाद को जाने वाली रोड के किनारे चालक अपनी चार पहियां वाहन सवारी ढोने के लिए खड़ी करते हैं जिससे बड़े वाहन एवं राहगीरों को आने जाने में दिक्कत होती रहती है। मालूम हो कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे इसी जाम के कारण खरीदारी करने आए पति पत्नी की ट्रक की चपेट में आ गए जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों का कथन है कि वह सड़क किनारे खड़ी चार पहियां सवारी वाहन के कारण सड़क से निकल कर जाने का प्रयास कर रहें थें कि उसी समय आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। रोजआना यह चार पहियां सवारी वाहन के चालक अपनी अपनी वाहन खड़ी कर जाम लगाते हुए सवारी भरते हैं और वहीं मौजूद ट्रैफिक पुलिस उन्हें कुछ भी नहीं बोलती। जब कोई अधिकारी चेकिंग के लिए आते हैं तो उक्त समय सभी अपनी अपनी गाड़ियां वहां से हटा लेते हैं लेकिन रोज की भाति फिर से लगाना शुरू कर देते हैं। इस तरह से अवैध ढंग से गाड़ियां खड़ी कर सवारी भरना ट्रैफिक पुलिस पर कई सवाल खड़ा करता है कि आंखिर उनके होते हुए भी यह चार पहियां वाहन चालक अपनी अपनी गाड़िया सवारियां भरने के लिए अवैध ढंग से कैसे खड़ी कर सकते हैं जिससे आम जनता और बड़े वाहनों के आने जाने में दिक्कत होती है।