भतीजा निकला चाचा का हत्यारा

0 69

अमन की शान । जौनपुर। जनपद के थाना रामपुर क्षेत्र स्थित पचुरुखी गांव में दीपावली की रात तड़की गोली और एक श्रमिक की मौत हो गई हत्याकांड की घटना को लेकर इलाके में कोहराम मचा हुआ है। घटना की खबर वायरल होते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतक का उपचार कराने के बहाने कब्जे में लिया और भेजवा दिया पोस्टमार्टम हाउस। मिली खबर के अनुसार 45 वर्षीय युवक रामजीत पटेल को रात में सोते समय कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रामजीत रामपुर-परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का कार्य करता था, घटना के समय भोर में लगभग तीन बजे अपनी मड़ई में सोया हुआ था।

मिली खबर के अनुसार दीपावली की रात रामजीत अपनी पत्नी के साथ अपने मड़हा में सोया हुआ था,लेकिन शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे के आसपास रामजीत की पत्नी पति के पास से उठकर नित्यक्रिया आदि के लिए अपने पुश्तैनी घर चली गई। थोड़ी देर बाद जब लौटी तो देखा कि रामजीत की कनपटी पर गोली लगी थी और खून बह रहा था। इस दृश्य को देखकर पत्नी घबरा गई और तुरंत रोना पिटना मच गया और परिजनों को सूचना दी।

 

रामजीत को गोली लगने की खबर सुनकर परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रामजीत को उपचार के बहाने रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिवार को देने के बजाय सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया।
घटना की खबर मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक सिंह, कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह और मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश चंद्र सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। हलांकि इस हत्याकांड से गुस्साए ग्रामीण जनो और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई है।

 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के तत्काल बाद ही सुरागरसी और परिवार जनो के द्वारा तहरीर में हत्यारे को नामजद करने के आधार पर पुलिस ने ग्रामीण जनो के सहयोग से हत्यारे विनोद कुमार पटेल उर्फ टिल्लू पुत्र इन्द्रजीत पटेल को असलहा (रिवाल्वर) के साथ गिरफ्तार कर लिया है हत्यारा मृतक रामजीत का सगा भतीजा निकला उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त विनोद ने चाचा रामजीत से रंजिश का कई कारण बताया जिसमें एक कारण प्रेम प्रसंग भी है।

 

पुलिस घटना के बाबत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने के साथ ही मृतक रामजीत के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। घटनास्थल पर कोई अप्रिय घटना अथवा जनान्दोलन न हो सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस हत्याकांड की घटना ने पूरे इलाके में फिर दहशत का माहौल कायम हो गया है। जन मत है कि हत्यारे ने चाचा भतीजे के पवित्र रिस्ते को दागदार बना दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.