जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला तड़ताला निवासी मरहूम इब्ने हसन (इब्बू ख़ाँ) इब्ने अली हादी ख़ाँ मरहूम साहबे बयाज़, अंजुमन जाफरिया (रजि.) ताड़तला, जौनपुर और
मरहूम असद कासिम ख़ाँ ‘बबलू’ इब्ने मरहूम इब्ने हसन (इब्बू ख़ाँ) की मजलिसे बरसी
का आयोजन बतारीख : 10 नवम्बर 2024 दिन रविवार (इतवार) सुबह 10 बजे दिन बमुकाम इमाम बारगाह कल्लू मरहूम जौनपुर में मोनकिद किया गया जिसकी नेज़ामत जनाब रिषभ ख़ाँ साहब (साहबे बयाज़, अंजुमन जाफरिया , ताडतला, जौनपुर करेंगे जिसमे सबसे पहले सोज़ख़्वानी को अंजाम देंगे
जनाब सै.अली काविश साहब व उनके हमनवा उसके फ़ौरन बाद
पेशख्वानी का सिलसिला शुरू होगा जिसमे जनाब साबिर आज़मी साहब जनाब डॉ. शोहरत जौनपुरी साहब अपने मकसूस अंदाज में नजराने अक़ीदत बयान करेंगे उसके बाद मजलिस को खेताब करेंगे
खतीवे अहलेबैत आलीजनाब मौलाना सैय्यद कैसर अब्बास साहब किब्ला बनारस बाद ख़त्म मजलिस नौहाख्वानी
अंजुमन हुसैनिया (रजि.) बलुआघाट, जौनपुर करेंगी
बनिए मजलिस ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की पुरखुलूस गुजारिश है।
मिनजानिब :मोहम्मद कासिम (राजू रख़ाँ) मिर्ज़ा आतिफ, सै. महताब अली जुम्ला अज़ीज़ व अकारिब