आकर्षक झांकियों एवं गगन चुम्बी जयघोष के बीच ​प्रतिमाएं विसर्जित

श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में 5 दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न डा. क्षितिज शर्मा एवं डा. राम सूरत मौर्य ने शोभायात्रा का किया शुभारम्भ

0 48


जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के बैनर तले 5 दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव का समापन बीती रात सकुशल हो गया। यह आयोजन महासमिति से सम्बद्ध समस्त पूजन समितियों की प्रतिमाओं के विसर्जन से हुआ। इस दौरान गगनचुम्बी जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इसके पहले समस्त प्रतिमाएं शोभायात्रा के रूप में नगर के ​अहियापुर मोड़ पर एकत्रित हुईं। इस दौरान जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा गैट एरिया लीडर लायंस क्लब एवं नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. राम सूरत मौर्य ने धूप—दीपक के साथ श्रीफल फोड़ते हुये हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

तमाम आकर्षक झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा सुतहट्टी बाजार, गल्ला मण्डी, सब्जी मण्डी होते हुये कोतवाली चौराहे पर पहुंची। इस दौरान यहां बने नियंत्रण कक्ष पर मौजूद संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, विजय सिंह, रामजी जायसवाल, विशिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने एक—एक करके सभी पूजन समितियों का स्वागत किया। वहीं निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, संजय गुप्ता, मीरा अग्रहरि, रोशनी केसरवानी, ममता गुप्ता ने शोभायात्रा एवं झांकियों का अवलोकन किया।
इसके बाद अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली, महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में शोभायात्रा हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज, कजगांव पड़ाव होते हुये नखास पहुंची जहां विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड में एक—एक करके सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। अहियापुर मोड़ से ​शक्ति कुण्ड तक शोभायात्रा को बढ़ाने में शोभायात्रा प्रभारी शिवा गुप्ता, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, रोहन जायसवाल, सहायक लेखा परीक्षक वैभव वर्मा, कृष्णकान्त विश्वकर्मा एवं विपुल यादव ने अहम भूमिका निभायी। इस दौरान आये लोगों का स्वागत प्रवक्ता केतन गुप्ता एवं संगठन सचिव दीपक अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया।
विसर्जन घाट पर प्रभारी शिवचरन निषाद भल्लू, रोहित निषाद, संकल्प गुप्ता सहित तमाम लोगों ने विसर्जन कराने में योगदान दिया। नियंत्रण कक्ष से पूरे कार्यक्रम का संचालन डा. हर्षित गुप्ता एवं शिवा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।


इस अवसर पर सचिव दिनेश यादव फौजी, संजीव यादव एडवोकेट, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, पूर्व महासचिव ज्ञान प्रकाश आर्य, शिवा वर्मा, राकेश वर्मा, महेन्द्र प्रजापति, दिलीप जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, विजय गुप्ता, श्याम बाबू क्षत्रिय, अजीत सोनी, सुधीर साहू, संजीव चौरसिया, सुभाष गर्ग, गौतम सोनी, राजेश अग्रहरि, नैपाली गुप्ता, पत्रकार संजय शुक्ला, वरूण शुक्ला, नीरज शाह, योगेश जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि, कुमार आशीष, श्रेयश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.