गाज़ियाबाद कांड पर गरजे अधिवक्ता,बोले…तीन तरफा हो रहा उत्पीड़न
उ.प्र.बार कौंसिल के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरदोई। गाज़ियाबाद में न्यायाधीश और अधिवक्ता के बीच हुई झड़प के बाद अधिवक्ताओं का गुस्सा थमता हुआ नज़र नही आ रहा है। सोमवार को उ.प्र.बार कौंसिल के आवाहन पर सारे अधिवक्ता न्यायिक कामों से दूर रहे,पहले बार एसोसिएशन की बैठक हुई,उसके बाद प्रदर्शन करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि गाज़ियाबाद कांड में शामिल पुलिस कर्मियो को बर्खास्त किया जाए।
बार एसोसिएशन ने सोमवार को गाज़ियाबाद में अधिवक्ता और न्यायाधीश के बीच हुई झड़प को ले कर उ.प्र.बार कौंसिल के आवाहन पर न्यायिक कामों से दूर रहने का फैसला लिया। अधिवक्ताओं ने अपने ज्ञापन में कहा है की उनका तीन तरफा उत्पीड़न किया जा रहा है।
उनसे उन्हे अपनी बात कहने का अधिकार छीना जा रहा है। इससे पहले अधिवक्ताओं की बैठक हुई,जिसमें किए जा रहे उत्पीड़न पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की गई। अधिवक्ताओं की मांग है कि बदसुलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए। इस दौरान बार एसोसिएशन के सारे पदाधिकारी मौजूद रहे।