पूर्व विधायक के आवास पर डेढ़ करोड़ रूपये के जेवरात और 22 लाख नकद की चोरी, एफआईआर दर्ज पुलिस की छानबीन शुरू

0 33
जौनपुर।  जनपद के थाना रामपुर क्षेत्र स्थित सिधवन बाजार में भदोही जिले के औराई विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मधुबाला पासी के आवास को बीती देर रात चोरो ने निशाना बनाया। इनका आवास जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन बाजार में है। पूर्व विधायक मधुबाला के मुताबिक, चोरों ने 22 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ कीमत के गहने पर हाथ साफ किया है।
बता दें कि मधुबाला पासी सपा शासनकाल में भदोही के औराई विधानसभा सीट से विधायक रही हैं। इनके पति सीएल सौरभ आईएएस हैं और वर्तमान में रेलवे बोर्ड में निदेशक हैं। मधुबाला अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित आवास पर थीं। रामपुर के सिधवन स्थित इस मकान में उनका भांजा राकेश रहता था। राकेश ने बताया कि मकान के पीछे खिड़की काट कर चोर अंदर घुसे हैं।
इसके बाद एक अलमारी में एक बैग था, जिसमें अन्य अलमारी कि चाबी और 50 हजार नकद रखे थे। चोरों ने उसे छोड़ दिया और दूसरे अलमारी में रखे 22 लाख नकद व डेढ़ करोड़ के जेवरात उठा ले गए। इस बाबत सीओ मड़ियाहूं विवेक सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
करोड़ो रूपये चोरी की इस घटना से जहां पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है वहीं पर पुलिस की अपराधियों में हनक (डर) सहित कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी है। ग्रामीण जन आरोप लगा रहे है कि पुलिस केवल धनोपार्जन में जुटी हुई है। जन मानस की सुरक्षा और अपराधियों एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं है। पूर्व विधायक के आवास पर रहने वाले राकेश का बयान है कि पुलिस की सुरक्षा के प्रति लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिसका परिणाम रहा कि करोड़ो रूपये की चोरी हो गई। अब केवल अंधेरे में तीर चलाने का काम पुलिस करती दिख रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.