जन सुनवाई में हरदोई रहा अव्वल
कबड्डी एवं खो- खो में पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन, एसपी ने किया सम्मानित
अखिलेश सिंह
हरदोई। 24 से 28 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश वार्षिक खेल प्रतियोगिता कबड्डी और खो-खो का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद हरदोई के पुलिस कर्मियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में महिला आरक्षी दीपाली और महिला आरक्षी नीतू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आरक्षी अभिषेक कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सराहना की और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जादौन ने इन प्रतिभाशाली पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा, माह अक्टूबर में जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में जनपद हरदोई के सभी 26 थानों ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि हरदोई पुलिस की समर्पित और प्रभावी कार्यशैली का प्रमाण है। इस सफलता के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने एक बाइट में बताया कि यह टीमवर्क और सही समय पर किए गए निर्णयों का नतीजा है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रतिबद्धता बनाए रखने का संदेश दिया।
अक्टूबर माह में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 58 शिकायतों को सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने इन शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दिया और संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह कदम नागरिकों की समस्याओं के समाधान और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया।क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा ने बताया कि एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में जनसुनवाई में जनपद लगातार प्रथम प्राप्त कर रहा है।
पुलिस प्रशासन ने अपनी लगातार सुधारने और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के प्रयास किए हैं। जनशिकायतों के निस्तारण और पुलिसकर्मियों की उपलब्धियों के सम्मान से यह स्पष्ट होता है कि जनपद हरदोई पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह सजग और समर्पित है।