फतेहपुर में पत्रकार की निर्मम हत्या व हमीरपुर में पत्रकारों को नग्न कर पिटाई करने के संदर्भ में महामहिम राज्यपाल महोदया को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन

0 415

 

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा के आह्वान पर महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने बताया कि फतेहपुर स्थित बसौली निवासी एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या कर दी गई
तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के हमीरपुर जिले में पत्रकारों को सरौला चेयरमैन द्वारा नग्न करके पीटा गया। एक साथी पत्रकार ने बताया कि फतेहपुर बिसौली निवासी पत्रकार दिलीप सैनी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।

दूसरी घटना हमीरपुर जिले में अमित व शैलेंद्र पत्रकार को नग्न करके चेयरमैन सरीला द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा दोनों पत्रकारों पर फर्जी एससी एसटी एक्ट का मुकदमा लिख दिया गया है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड इस घटना की घोर निंदा करता है और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि मृतक के परिवार को ₹500000 की आर्थिक सहायता एवं परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए ।

जिससे मृतक परिवार के परिवार का भरण पोषण हो सके। जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूत बना रहे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज के दौर में खतरे से खाली नहीं है। पत्रकारों के ऊपर आए दिन हमले होते रहते हैं। वजह मात्र यह है कि पत्रकारों द्वारा निरंतर समाज की समस्याओं को विभाग व सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखता है। उसे जो भी दबाने का प्रयास करेगा हमारा संगठन उसका विरोध करेगा।

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की ओर से राज्यपाल महोदया को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन को सौंपा गया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर इकाई सरकार से मांग करती है कि दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए एवं सख्त से सख्त सजा दी जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, संगठन मंत्री दानिश इक़बाल ,आदि पत्रकार बन्धु मौके पर मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.