सिंघाड़ा कारोबारी की सड़क हादसे में हुई मौत बाइक में टकराने के बाद गड्ढे में जा पलटी बोलेरो सीतापुर रोड पर रोडवेज़ वर्कशॉप के पास हुआ हादसा

0 86


खालिद अंसारी
हरदोई। सीतापुर रोड पर परिवहन निगम के रोडवेज़ वर्कशॉप के पास बुधवार की देर तेज़ रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके बाद बोलेरो गड्ढे में पलट गई और बाइक सवार सिंघाड़ा कारोबारी की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार उसका साथी बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

 

बताया गया है कि टड़ियावां निवासी भइया लाल कश्यप का 18 वर्षीय पुत्र आदर्श बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे अपने साथी राम लखन पुत्र हिमांशु के साथ बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था इसी बीच रास्ते में कोतवाली देहात के सीतापुर रोड पर रोडवेज़ वर्कशॉप के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो उसे टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी। हादसे का शिकार हुए बाइक सवार आदर्श की मौत हो गई।

 

जबकि उसका साथी रामलखन बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। सिंघाड़े का कारोबार करने वाले आदर्श की एक बहन है। चार भाइयों में दो उससे बड़े और एक छोटा भाई है। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर वालों में कोहराम मच गया। इस बारे में एसएचओ कोतवाली देहात गंगेश शुक्ला का कहना है कि फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.