बीजेपी पूर्व विधायक के पोते ने मिठाई विक्रेता को निर्वस्त्र कर बनाया विडियों, वायरल की धमकी देकर एैठे लाखो रूपए

0 129

फतेहपुर। बीजेपी पूर्व विधायक के पोते कार्तिकेय ने अपने दो दोस्त रितिक सिंह और अमर सिंह के साथ मिलकर मिठाई विक्रेता को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया। विडियों बनाने के बाद तीनों पर विडियों वायरल करने की धमकी देकर लाखों रूपए वसूलने का आरोप है। मिठाई विक्रेता को नग्न करने का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस जानकारी के अनुसार इनके उपर कई मामले दर्ज हैं।

पूरा मामला खखरेरू थाना क्षेत्र का है। जहां 4 नवंबर की रात रोज की तरह दुकान बंद कर मिठाई विक्रेता अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार्तिकेय यादव मिला और मोबाइल छीन के भाग गया। उसके बाद फोन वापस करने के नाम से नई बाजार तक बुलाया उसके बाद जब वह उनके बुलाए पते पह पहुंचा तो प्रिंटिंग प्रेस ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद कार्तिकेय ने अपने दोस्त रितिक सिंह और अमर सिंह के साथ मिलकर पिटाई कर निर्वस्त्र कर दिया और उसका वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.80 लाख रुपए वसूल लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.