अनुराग यादव हत्या मामले में एसडीएम पवन यादव अन्ना का अनशन तुड़वाने पहुंचे वैसे ही जनता ने उन्हें घेर लिया

0 99

जौनपुर। बादशाहपुर थाना के कबीरूद्धदीन गांव में दमकती तलवारों  को लेकर हत्यारे ने 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की सर कलम कर के हत्या कर दी गई थी इसी क्रम में अनुराग यादव के परिवार वालों ने लगातार तीन बार डीएम जौनपुर ने अपने कार्यालय में अनुराग यादव के परिजनों को आश्वासन दिया की जल्द आप लोगों को सहायता के लिए बुलाया जायेगा लेकिन अनुराग यादव परिवार का कहना है की केवल आश्वासन के अलावा हमें कुछ सहायता अभी तक नहीं प्रदान की गई है!

अपराधियों की धर पकड़ पुलिस अधीक्षक द्रारा की जा रही है जिस डीएम ने कहा कि मैं अपनी कोशिश में लगा हूं!

अनुराग यादव हत्या कांड को लेकर हो रही धरना पर  एसडीएम पवन यादव अन्ना का अनशन तुड़वाने के लिए मौके पर पहुंचाते हैं वैसे ही जनता ने उन्हें घेर लिया और कहा कि अनुराग यादव के परिवार को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री,डीएम राहत कोर्स से भारी भरकम राशि की आर्थिक सहायता दिया जाए!

अनुराग की दोनों बहनों को सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए अनुराग के परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए विवादित जमीन को सरकार घेरवा करके अपने अंडर में ले जिससे कोई भी परिवार उस विवादित जमीन में नहीं घुस सके और हत्यारों के घर बुलडोजर चलवाया जाए इसके सहित 10 मांगों का ज्ञापन अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को सौप था

आज से नेताओं में पहला आंदोलन जज सिंह अन्ना ने अनुराग यादव हत्या को लेकर शुरू किया है यह आंदोलन अभी अन्य पार्टियों के साथ साथ , किसान यूनियन द्वारा भी शुरू किया जाएगा ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.