जिलाधिकारी द्रारा धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

0 80

जौनपुर 13 नवम्बर, 2024 (सू.वि) जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति चुरामनपुर में बने धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के 145 धान क्रय केंद्रों पर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने अपील किया कि किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करा कर तहसील से सत्यापन के उपरांत धान सूखा कर शासन के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर अपना धान क्रय केंद्र पर बेचे।

उन्होंने खरीद से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को क्रय केंद्र पर किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर कराया जाए। निरीक्षण के समय डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक, एडीसीओ सदर और एडीओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.