छात्रो की विज्ञान मेला प्रदर्शनी से लोगों को दी गई जानकारियां

छात्रों की 90 टीमो ने सौ से अधिक प्रोजेक्ट का किया प्रदर्शन रघुवर गंगा स्मारक बालिका इंटर कॉलेज जंगीपुर खुर्द में हुआ आयोजन

0 98

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द के रघुवर गंगा स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में तकनीकी विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं की 90 टीमों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट को लेकर हिस्सा लिया और लोगों को नई तकनीकियों के बारे में जागरूक किया।

बता दें कि कॉलेज परिसर में विज्ञान , तकनीकी पर्यावरण ,साफ सफाई व खानपान ,ऊर्जा संरक्षण, तकनीकी कृषि यन्त्रो के बारे में छात्रों के छात्राओं की 90 टीमों ने सौ से अधिक प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदर्शन किया। जिसमें विज्ञान के प्रति आधुनिक जानकारियां ,पर्यावरण संरक्षण ,स्वच्छता, खान पान की प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी। वहीं खाने पीने के नियमों के बारे में बताया । जल एव ऊर्जा संरक्षण को लेकर तमाम तकनीक के प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

खेती करने की तकनीकी कृषि यन्तो के बारे में भी प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने हुनर का लोहा मनवाया। विज्ञान मेले प्रदर्शनी का उद्घाघाटन भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन ने किया और छात्रों के कला कौशल उनकी प्रतिभा को देखकर सराहना की, कहां की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस इन्हें तरसते की जरूरत है। उन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट के माध्यम से दी गई जानकारी पर भी विस्तार से बातचीत की उन्होंने कहा कि इसमें से जो टीम अच्छे मैसेज सरल भाषा में देगी उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।

छात्रों के प्रोजेक्ट का हर किसी ने सराहना की। प्रबंधक जगन्नाथ यादव कॉलेज के छात्रों के उपलब्धियां को विस्तार से बताया । उप प्रबंधक राजेंद्र यादव ने अतिथियों शिक्षकों अभिभावको छात्रों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद अस्थाना, रामअचल यादव, राजदेव यादव, सियाराम, बृजनाथ प्रधान, जय हिंद प्रधान, उदय राज विश्वकर्मा मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.